राजस्थान

बाल मेले में लगाई बच्चों ने विभिन्न स्टॉल, कहीं बांटे फल तो कहीं हुई गौष्ठी Children set up various stalls in the children’s fair, somewhere fruits were distributed and somewhere there was a gosthi

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बाल दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थानों के बच्चों में जोरदार उत्साह देखा गया। कोविड के बाद यह पहला मौका था, तब बच्चों ने बाल दिवस का भरपूर आनन्द लिया इस अवसर पर  खोजा गेट रोड स्थित श्री महावीर विद्यालय बूंदी में आयोजित बाल मेले का उद्घाटन विद्यार्थियों के माता पिता ने फीता काटकर किया। यहां मेले में बच्चों के द्वारा दर्जनभर खाने पीने और खेल खिलाने की दुकाने लगाई गयी। बाल मेले के दौरान मेले के दौरान आयोजित बाल सभा जवाहर लाल नेहरू के जीवन के बारे में बताया गया | महावीर विद्यालय में साक्षी गुनगुन जेहरा ने सबसे ज्यादा बिक्री करके प्रथम स्थान प्राप्त किया | विद्यालय के निदेशक कुश जिंदल ने सभी बच्चो उनका उत्साह बढ़ाया और बधाई दी |

बाल मेले में लगाई बच्चों ने विभिन्न स्टॉल, कहीं बांटे फल तो कहीं हुई गौष्ठी Children set up various stalls in the children’s fair, somewhere fruits were distributed and somewhere there was a gosthi

वहीं एलिट इंटरनेशनल प्ले स्कूल पुलिस लाइन रोड़ बून्दी में भारतीय संस्कृति और विभिन्न भारतीय राज्यों के परिवेश, भाषा एवं पहनावे के बारे में जागरूक करने एवं रूबरू कराने के उद्देश्य से भारतीय राज्यों के पहनावे पर आधारित विचित्र वेशभूषा की प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक विभिन्न राज्यों के पहनावे भाषा संस्कृति को समावेशित करते राजस्थान, गुजरात, जम्मू कश्मीर, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, समेत भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति का प्रदर्शन किया। स्कूल के संस्थाप्रधान राकेश माहेश्वरी ने बताया कि प्रतियोगिता में नियति नुवाल प्रथम स्थान पर एवं अनिका कुमावत द्वितीय स्थान तथा अनोखी मूंदड़ा, कायरा खत्री और समृद्धि शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में विद्यालय की निदेशक मोनिका माहेश्वरी ने बच्चों को भारतीय राज्यों की विभिन्न संस्कृति के बारे में जानकारी देते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया। पंडित मोती लाल सुखवाल पब्लिक स्कूल में आयोजित बाल मेले का उद्घाटन संस्थान के लोकेश सुखावल ने किया। सुखवाल स्कूल में बच्चों ने विविध स्टॉल लगाने के साथ भूत बंगला, फन गेम स्पॉट भी तैयार किए।  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरुन्धन में बाल मेले के साथ चाचा नेहरू बनो प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने चाचा नेहरू बन कर उनके जीवन पर प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए। बरुन्धन विद्यालय के प्रधानाचार्य अशफ़ाक गौरी चाचा नेहरू के द्वारा देश के लिए किए गये कार्यो पर प्रकाश डाला। बच्चों ने विभिन स्टॉल लगा कर कोविड के बाद पहली बार बाल मेले का आनंद लिया।

मीना मंच की प्रभारी शोभा कँवर ने बताया कि बच्चों ने चाचा नेहरू का रूप धरा और चाचा के साथ फोटो खिंचवाए। बरुंधन मे आयोजित मेरे चाचा नेहरू प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विशाल प्रजापत और द्वितीय विक्की सोलंकी ने प्राप्त किया तथा स्टॉल में प्रथम स्थान पर राकेश प्रजापत व सुनील ने प्रथम व विनायक मीणा  दूसरे स्थान पर रहे।

रानी रोहिणी कुमारी राजपूत महिला फाउंडेशन ने बच्चों को बांटे फल और पाठ्य सामग्री

राजकीय संस्कृत स्कूल में रानी रोहिणी कुमारी राजपूत महिला फाउंडेशन द्वारा बाल दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय में उपस्थित 80 बच्चों को फलाहार व उनके उपयोगिता की पाठ्य सामग्री बांटी गई। अध्यक्ष रानी रोहिणी कुमारी ने बच्चों को आज के दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चे समाज और राष्ट्र की असली ताकत है आज के बच्चे ही कल के भारत का निर्माण करेंगे। जिस तरह हम उनका विकास करेंगे हमारे देश का विकास भी  होगा। अंत में स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम कंचन हाड़ा , राजप्रभा , पूनम प्रीति हाड़ा , प्रियंका सोलंकी , रेखा सोलंकी,  डॉ. प्रीति राठौर आदि उपस्थित रहे।