खेलराजस्थान

हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू – राजेन्द्र व्यास Defeat and victory are two sides of a coin – Rajendra Vyas

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय बालिका विकास नगर बून्दी के तत्वाधान में आयोजित 66 वीं जिला स्तरीय 17 एवं 19 वर्ष छात्र-छात्रा एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह जिला शिक्षा अधि् राजेन्द्र व्यास के मुख्यातिथ एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथी के रूप में शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवराज खींची, राउमावि के प्रधानाचार्य ओम वर्मा मौजूद रहे।

हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू – राजेन्द्र व्यास Defeat and victory are two sides of a coin – Rajendra Vyas

इस कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विजेता टीमों को शिल्डें एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता की संयोजक रूबीना प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में कुल 140 टीमों ने एथेलेटिक्स प्रतियोगतिओं में अपना दमखम दिखाया। इस कार्यक्रम विजेता टीमों को बधाई देते हुए जिशिअ राजेन्द्र व्यास ने कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। हारने वाले खिलाडियों को निराश न होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवा सके। संबोधित करते हुए अतिजिशिअ ओम गोस्वामी वं शारिरीक शिक्षक संघ के शिवराज खींची ने खिलाडियों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढने और खेलों के साथ शिक्षा के क्षैत्र में भी नाम रोशन करने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक उपाध्याय ने किया ।