मध्य प्रदेशश्योपुर

मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र ने घर-घर जाकर किया जागरूकChief Minister Jan Seva Mitra made aware by going door to door

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
मुख्यमंत्री जन सेवा एवं कलेक्टर  शिवम वर्मा एवं सीएम रिसर्च एसोसिएट  विवेक मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र सोनू बंसल द्वारा आज “नारी तू नारायणी“ नवाचार चलाकर महिलाओं को जागरूक किया।
मु.ज.से.मि सोनू बंसल जन-जन तक पहुंच कर मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की लाडली बहनों के लिए शुरू की गई “लाडली बहना योजना” से प्रतिमाह मिलने वाली 1000 रुपए की राशि के महत्व को समझा जा रहे है। साथ ही ऐसी महिलाएं जिनके बैंक खाते डीबीटी इनेबल्ड एवं आधार लिंक होने से शेष है,उन्हे अपने खाते में डीबीटी कराने सहयोग प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री ज.से.मित्र सोनू ने कहा लाडली बहना योजना के अंतर्गत लाभ मिलने पर महिलाओं में दिख रहा है उत्साह।

मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र ने घर-घर जाकर किया जागरूकChief Minister Jan Seva Mitra made aware by going door to door