ताजातरीनराजस्थान

सड़क दुर्घटना में बून्दी के मेहन्दीरता का निधन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बून्दी के सेवानिवृत्त डाक अधीक्षक (पोस्ट मास्टर) जगदीशचंद्र मेहन्दीरता का आकस्मिक देहावसान हो गया। सरकारी सेवा में पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से कार्यरत रहे जगदीशचंद्र मेहन्दीरता ने मिलनसार, मृदुभाषी थे और हर किसी की मदद को सदैव तैयार रहते थे। जगदीशचंद्र मेहन्दीरता मंगलवार सुबह अपने साले के बेटे की शादी में शामिल होने दिल्ली के लिए परिवार के साथ कार से रवाना हुए थे। मुम्बई बड़ोदरा हाईवे पर सोना (हरियाणा) के यहां गाड़ी चला रहे उनके पुत्र नीरज को झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी मार गई। घायलों को आस पास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान जगदीशचंद्र मेहन्दीरता की मृत्यु हो गई। जबकि उनकी पत्नि सुदर्शन, पुत्र धीरज (पिंकल) एवं उसकी पत्नि ममता व छोटे पुत्र नीरज (काका) बाल बाल बच गए। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पूर्व पार्षद संजय भूटानी ने बताया कि बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को लेकर परिजन बून्दी के लिए रवाना हो गये। जिनका अंतिम संस्कार बुधवार शाम को रोटरी मुक्तिधाम में गमगीन माहौल में किया गया।