ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रैली आयोजित Awareness rally organized by health department

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन इंद्रधनुष के तहत जागरूकता रैली निकालकर लोगों को खसरा रूबेला बीमारी को खत्म करने के लिए टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया।   मिशन इंद्रधनुष अभियान का तृतीय चरण 09 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 तक अयोजित किया जायेगा। जिसमें जन्म से लेकर 05 साल तक छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसके प्रति लोगों में जागृति लाने के लिए ग्राम जैनी में एनकेएस, सीएचओ, आशा कार्यकर्ता ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ गांव में रैली निकालकर लोगों को अपने जन्म से लेकर 05 साल तक बच्चों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया तथा संदेश दिया गया कि हर माता-पिता की यह ज़िम्मेदारी है कि अपने बच्चे को नज़दीकी टीकाकरण सत्र पर ले जाकर सबसे पहले बच्चों का टीकाकरण करवाएँ और जनलेवा बीमारियाँ से सुरक्षा के लिए टीकाकरण कराये, टीकाकरण के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आशा कार्यकर्ता से संपर्क किया जा सकता है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रैली आयोजित Awareness rally organized by health department