मध्य प्रदेशराजनीति

विधानसभा चुनाव : भाकपा – माकपा के साझा अभियान का निर्णय Assembly Elections: Decision of joint campaign of CPI-CPI(M)

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- मध्य प्रदेश विधान सभा के आगामी चुनाव हेतु भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा साझा अभियान शुरू कर चुनाव में भाजपा को पराजित कर विधान सभा में वामपंथ का प्रभावी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की तैयारी की जायेगी ।
यह निर्णय भोपाल में भाकपा के राज्य कार्यालय शाकिर सदन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की संयुक्त बैठक में लिया गया।इस बैठक में भाकपा के राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव,माकपा के राज्य सचिव कॉमरेड जसविंदर सिंह,माकपा नेता कॉमरेड बादल सरोज ,भाकपा नेता कॉमरेड शैलेन्द्र शैली और कॉमरेड विजेन्द्र सोनी शामिल हुए।

विधानसभा चुनाव : भाकपा – माकपा के साझा अभियान का निर्णय Assembly Elections: Decision of joint campaign of CPI-CPI(M)

इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद जारी एक संयुक्त विज्ञप्ति के अनुसार मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में भाकपा और माकपा मिलकर चुनाव लड़ेंगी ।भाकपा और माकपा द्वारा संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार किया जाएगा।इस विधान सभा चुनाव में भाजपा को पराजित कर विधान सभा में वामपंथ का प्रभावी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने हेतु समान विचारों के वामपंथी ,धर्म निरपेक्ष,समाजवादी ,लोकतांत्रिक संगठनों के साथ मिलकर साझा अभियान चलाया जाएगा।इस अभियान में सांप्रदायिक ,प्रतिगामी ,पूंजीवादी ,जन विरोधी ताकतों के खिलाफ जन शिक्षण कर समाजवाद ,भारत के संवैधानिक मूल्यों के पक्ष में जनता को लामबंद किया जाएगा।इस अभियान की तैयारी हेतु भोपाल में आगामी 15 जुलाई को समान विचारों के संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई है ।

 

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com