राजस्थान

उचित मूल्य दुकानदार राशन सामग्री का वितरण करते समय कोरोना गाईड लाईन की पालना करें – शासन सचिव

बूंदी KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन खाद्य विभाग के अधिकारियों को वेबिनार से संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन के दौरान उचित मूल्य दुकानदार कोरोना गाईड लाईन की शत-प्रतिशत पालना करते हुए राशन सामग्री का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राशन सामग्री का वितरण राशन डीलर द्वारा प्रतिदिन 25-25 की संख्या में लाभार्थियों को सुबह-शाम किया जावे। उन्होंने कहा कि इस दौरान उचित मूल्य की दुकान पर राशन सामग्री वितरण के समय सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने एवं सैनेटाइजर के उपयोग के बारे में विशेष ध्यान दिया जावे। शासन सचिव बुधवार को शासन सचिवालय में आयोजित विडियों कान्फ्रेस के माध्यम से प्रदेश के 11 जिला रसद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

शासन सचिव ने कहा कि आम जन से जुड़े हुए खाद्य विभाग से संबंधित कार्मिकों, उचित मूल्य दुकानदारों, पेट्रोल पम्प एवं गैस एजेन्सी पर कार्य करने वाले लोगों एवं भारतीय खाद्य निगम तथा खरीद से जुड़े कार्मिकों का प्राथमिकता से वैक्सीनेशन करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस संबंध में जिला रसद अधिकारियों को लिस्ट तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

वीडियों कॉन्फ्रेंस में राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नि. लि. के प्रबन्ध निदेशक श्री विजयपाल सिंह, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त श्री अनिल कुमार अग्रवाल, उपायुक्त प्रथम श्री राकेश गुप्ता सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com