TOP STORIESमध्य प्रदेश

10 जून से लाडली बहनों के जीवन मे आने वाला है एक नया सवेरा – मंत्री श्री सखलेचा A new dawn is going to come in the lives of dear sisters from June 10 – Minister Shri Sakhalecha

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली हमारी सरकार ने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाए हैं और लाड़ली बहना योजना भी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जावद विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग कार्यक्रमों के दौरान कही।

मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 10 जून से लाड़ली बहनों के जीवन में एक नया सवेरा आने वाला है। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी बहनों के खाते में प्रतिमाह मिलने वाले 1 हजार रुपए की पहली किस्त की राशी अंतरित करेंगे।

इसी खुशी को जाहिर करते हुए बहनों ने नगर परिषद सरवानिया महाराज, जावद, नयागांव में बहनों ने उत्सव मनाया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार का आभार जताया।

10 जून से लाडली बहनों के जीवन मे आने वाला है एक नया सवेरा – मंत्री श्री सखलेचा A new dawn is going to come in the lives of dear sisters from June 10 – Minister Shri Sakhalecha

मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि प्रदेश की बहनों का कल और भी बेहतर हो, वे मजबूर नहीं मजबूत और आत्मनिर्भर बने इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।

लाड़ली बहनों ने अपने हाथों पर बनवाई खुशियों की मेंहदी

जावद विधानसभा अंतर्गत आमलीभाट पंचायत के ग्राम बरखेड़ा मे लाड़ली बहनों ने अपने हाथों पर मेंहदी बनाकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।