क्राइमताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा बरामद

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
लोकसभा निर्वाचन-2024 के तारतम्य में मदिरा के अवैध संग्रह, विक्रय, परिवहन पर कड़ा नियंत्रण रखने के लिए आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश द्वारा आदेशित कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी  भगवान सिंह परिहार के नेतृत्व में श्योपुर जिले में अवैध मदिरा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिले में आबकारी वृत कराहल के ग्राम कुरकुटा में दबिश देकर 02 प्रकरण कायम किये तथा 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा बरामद की गई व 800 किलोग्राम लाहन मौके पर नष्ट किया गया। कार्यवाही में जप्त शुदा सामग्री की कुल कीमत लगभग 86000 रुपये पाई गई ।आबकारी की प्रभावी कार्यवाही में प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी  संजीव कुमार धुर्वे, आबकारी उप निरीक्षक  बृजराज शर्मा, मुख्य आरक्षक  कल्याण सिंह जादौन, आरक्षक  राजेंद्र शर्मा,  कोक सिंह रावत, विकास श्रीवास्तव, होमगार्ड सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।