ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

पीएम जनमन योजना में 249 सहरिया बाहुल्य गांव चिन्हित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पीएम जनमन योजना की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि चिन्हित सभी सहरिया बाहुल्य ग्रामों में सर्वे का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जायें। प्राथमिक सर्वे में गांव में उपलब्ध संसाधनों एवं बुनियादी सुविधाओ की जानकारी संकलित की जा रही है। सभी संबंधित विभाग ग्राम की आवश्यकतानुसार नवीन कार्यो की जानकारी गूगल शीट के माध्यम से प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में योजना के नोडल अधिकारी  एमपी पिपरैया एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर संजय कुमार ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत ग्रामीणों को विभिन्न बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी तथा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, केसीसी, पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम मातृ वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं में शत प्रतिशत कव्हरेज करते हुए सेचुरेशन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत बनाये जाने वाले मल्टीपरपज सेंटर जिनमें स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाडी केन्द्र आदि एक ही परिसर में होगे, यह कार्य बडे-बडे ग्रामों में लिये जा सकते है।
सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री पिपरैया ने जानकारी दी कि उक्त योजना के तहत जिले में 249 सहरिया बाहुल्य गांव चिन्हित किये गये है, जिनमें 215 ग्रामों में सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है, शेष 34 गांव सर्वे कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि 42 बिन्दुओं पर सर्वे की कार्यवाही की गई है तथा शिक्षा, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, पीएचई, विधुत, ग्रामीण विकास विभाग आदि से बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने के प्रस्ताव लिये जा रहे है।