राजस्थान

भगवान झूलेलाल जी का 1073वां जन्मोत्सव 1073rd birth anniversary of Lord Jhulelal ji

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> चेटीचंड महोत्सव पर भगवान झूलेलाल जी का 1073 जन्मोत्सव के तहत 18 से 26 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। चेटीचंड महोत्सव के आयोजन हेतु प्रथम निमंत्रण पत्र इमली वाले गणेश जी दिया। भगवान झूलेलाल जी के चरणों में वंदन कर समस्त कार्यक्रमों को निर्विघ्न संपन्न करने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर अर्बन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा सिंधी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मंगुमल टेकवानी, उपाध्यक्ष अमर कालरा, कोषाध्यक्ष गौरव जैसानी, राम गुरबानी, चतरू बुलानी, धर्मदास नारवानी, हरीश तलवानी सहित गणमान्य मौजूद थे। महेश चांदवानी ने बताया कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुख्य दिवस गुरुवार 23 मार्च को विशाल शोभायात्रा के साथ भगवान झूलेलाल जी की दिव्य ज्योत  सुसज्जित विमान पर सवार होकर  शाम को सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर से 5ः00 बजे रवाना होगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बोहरा जी के कुंड पर समाप्त होगी।

भगवान झूलेलाल जी का 1073वां जन्मोत्सव 1073rd birth anniversary of Lord Jhulelal ji