राजस्थान

किराना सामग्री के लिए अब मोबाइल वेन से आपूर्ति

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> विश्वव्यापी महामारी कोरोना se upji sthitio me बूंदी सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार द्वारा उचित मूल्य पर उपभोक्ता सामग्री वितरण के लिए मोबाइल वैन के माध्यम से डोर टू डोर वितरण व्यवस्था शुरू ki gai है।
मंगलवार को जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कलेक्ट्रेट परिसर से मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौड़, उप रजिस्ट्रार sahkarita अमर सिंह ,प्रवर्तन अधिकारी शिवजी राम जाट एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरिराज शर्मा मौजूद रहे।
मोबाइल van द्वारा 5 किलोग्राम आटा, 10 किलोग्राम शक्कर, 1 किलोग्राम दाल, 500 ग्राम नमक, एक किलोग्राम तेल (500 मि.ली. पेकिंग) एवं मसाले व चाय का उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। उपभोक्ता घर पर रहकर भी मोबाइल नम्बर 9588895032 व 8741059819 पर ऑर्डर देकर उक्त खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी प्राप्त कर सकेंगे।