आम मुद्देमध्य प्रदेश

श्योपुर में हुआ टिड्डि दल का हमला

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> टिड्डियों ने देश के किसानों परतीन दशक का सबसे बड़ा हमला बोलाहै। इससे राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिमी यूपी के किसान दहशत में आ गएहैं। वहीं, केंद्र सरकार ने 12 राज्यों में टिडि्डयों के खतरे को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है।

https://youtu.be/V2cw0g1LhEM

इसी के साथ श्योपुर में हुआ टिड्डी दल का हमला ,जिले के शिवपुरी रोड इलाके में देखा गया टिड्डी दल का भयावय द्र्श्य, मध्य प्रदेश में करीब 3 हफ्ते पहले दस्तक दे चुका टिड्डी दल अब श्योपुर में मचा रहा है अपना कोहराम। टिडि्डयां के बारे में कहे तो रात में फसलों पर बैठकर यह सुबह तक खेतों को पूर्ण नष्ट करने की ताकत होती है और टिडि्डयों का एक दल एक रात में करीब 3500 लोगों के बराबर खा जाता है खाना।

किसान टिडि्डयों को भगाने के लिए देसी तरीके अपना रहे हैं। एक्सपर्ट्स का दावा है कि अब तक टिड्डियों ने 60 से 70 हजार हेक्टेयर फसल चौपट कर दी है।
कृषिविशेषज्ञोंकी मानें तो अभी जो टिडि्डयां आई हैं, वे अंडे देनी वाली टिड्‌डी नहीं हैं, ये सिर्फ फसल खाएंगी। फिर उड़ जाएंगी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com