आम मुद्देमध्य प्रदेश

शयोपुर में नही रुक रहा कोरोना का ग्राफ, आज फिर मिले 16 नए कोरोना संक्रमित

श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कोरोना हर रोज बना रहा है नए रिकॉर्ड । आज फिर मिले 16 नए कोरोना पॉजिटिव , जिनमे 7 ढोढर 7 विजयपुर एवं 2 परतवाड़ गांव के बताए जा रहे है। बता दे कि कल की रिपोर्ट में भी 4 पॉजिटिव मरीज मिले थे जिनमें सभी ढोढर के निवासी थे। जिसके बाद अब कोरोना के कुल मरीज़ो का आँकडा हुआ 240 , जिनमे एक्टिव केसेस की संख्या 102 एवं इलाज के उपरांत स्वस्थ मरीजों की संख्या 138 हो गयी है।जिले में कोरोना के खतरे को देखते हुए अब तक 90 कन्टेनमेंट जोन बनाये गए जिनमे 48 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन है। जिले वासियों को कोरोना संक्रमण के साथ साथ प्रशाषन की लापरवाही एवं बदहाली से भी लगातार जूझना पड़ रहा हैं , एवं आज ग्वालियर जीआरएमसी से 73 कोरोना जांच रिपोर्ट आई है राहत की खबर यह रही कि सभी नेगेटिव पाई गई हैं, परन्तु इतनी सख्ती के बाद भी नही रुक रहा है कोरोना मीटर, देश भर में प्रतिदिन सामने आ रहे है 50000 करीब नए मामले।
मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 29,217 तक चला गया है ,जिनमे एक्टिव केसस की संख्या 8044
है। भारत मे भी कुल मरीजो का आंकड़ा 15,30,364 को पार कर गया है एवं एक्टिव केसेस की संख्या 5,08,360
होगई है परन्तु राहत की बात यह भी है कि रिकवरी दर में भी हुई वृद्धि के बाद यह संख्या 9,87,357 हो चुकी है।
इस कोरोना काल मे सभी देशवासी social distancing कर एवं नियमो का पालन करके ही कोरोना की जंग जीत सकते है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com