बूंदी के लिए अच्छी खबर-दो पाॅजिटिव अब निगेटिव हुए
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों के बीच बूंदी के लिए मंगलवार को अच्छी खबर आई। के.पाटन के बालिता निवासी युवक को कोटा मेडिकल काॅलेज से डिस्चार्ज कराने की तैयारी है। इसी तरह करवर में संक्रमित मिले दिल्ली में कार्यरत कार्मिक की भी दोनों रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एल.मीणा ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुरूप इन दोनों केसों को कुछ दिन जिला अस्पताल बूंदी में भर्ती रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना का पाॅजिटिव पहला केस शंकरपुरा की महिला का था जिसकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा नैनवां में पाॅजिटिव मिली महिला के मामले में उनके संबद्धों के लिए गए सभी 58 सैंपल भी निगेटिव रहे हैं। सीएमएचओ व टीम ने मंगलवार को नैनवां में संक्रमित महिला के घर व आसपास जांच पड़ताल कर जानकारियां जुटाई तथा स्थितियों की समीक्षा की।