राजस्थान

डॉ. निधि प्रजापति के नेतृत्व में 1507 लोगों ने ली दयावान रहने की शपथ 

कोटा.K.K.Rathore/ @www.rubarunews.com>> डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और वर्ल्ड रिकॉर्ड बिएन्नाले फाउंडेशन के द्वारा विश्व के अदृश्य दुश्मन कोविद 19 के कारण उत्पन्न हुए आर्थिक, सामाजिक और व्यक्तिगत सम्मान के संकट से उबारने के लिए वैश्विक स्तर पर लोगों से दयावान रहने के लिए 1 करोड़ लोगों के द्वारा काइंडनेस शपथ लेने के अभियान की शुरुआत की गई है | जिसमें कोटा, राजस्थान से डॉ. निधि प्रजापति को डॉ. राजेंद्रन राज फाउंडर वर्ल्ड रिकॉर्ड बिएन्नाले फाउंडेशन और शेख सलीम ट्रस्टी डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन ने राजस्थान का समन्वयक नियुक्त किया | इस अवसर पर डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की अब तक केवल हाडौती क्षेत्र से मंगलवार सुबह तक 1507 लोगों ने काइंडनेस की शपथ ली जिन्हें काइंडनेस प्रमाणपत्र भी संस्था द्वारा दिए गए है | इस शपथ के अंतर्गत प्रत्येक जीव-जंतु, मानव के प्रति दयावान रहने, हर जरूरतमंद की सहायता करेंगे, खुद को पॉजिटिव रहते हुए दूसरों को संकट से उबारने में मदद करने और दूसरों को पॉजिटिव रखने और दयालु रखने में अपना योगदान देंगे साथ ही कोरोना को हराने के लिए आवश्यक मास्क पहनने, बार बार हाथ धोना, सेनेटाइसर का प्रयोग करना, खाँसते और छिकते समय मुँह को कवर करने, चेहरे, नाक, आंखें, मुँह को अनावश्यक टच न करने, कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी आदि को सम्मान देना, हाथ मिलाने के स्थान पर हाथ जोड़ कर अभिवादन करने, अफवाह ना फैलाना आदि की शपथ ली | डॉ. निधि ने बताया की यह शपथ अभियान इसीलिए शुरू किया गया है क्योंकि कोरोना काल में जीव-जंतुओं और मनुष्य के प्रति अमानवीयता की घटनाएँ लगातार बढ़ रही है लोग असंवेदनशील होने लगे है दूसरों की मदद करने में कतराने लगे है ऐसे इस अभियान की नितांत आवश्यकता थी | अब तक इस अभियान में 91 देशों और भारत के सभी राज्यों के 41500 से ज्यादा लोगों ने काइंडनेस शपथ ली है |