आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

प्रज्ञा राय ने फ़ैशन क्वीन 2020 खिताब अपने नाम किया

दतिया। आदित्य क्रिएशन फ़िल्म प्रोडक्शन मुम्बई द्वारा लॉक डाउन के चलते ऑनलाइन फैशन रनवे किंग व क्वीन प्रतियोगिता 2020 आयोजित की गई। फैशन रनवे किंग व क्वीन प्रतियोगिता 2020 में दतिया जिले के राजापुर गांव की कु. प्रज्ञा राय पुत्री बालचंद्र उर्फ बल्ली राय ने सहभागिता करते हुए फ़ैशन क्वीन 2020 का ख़िताब अपने हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्पनी डायरेक्टर आदित्य सक्सेना द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर कु. प्रज्ञा को भविष्य में होने वाली एलबम सॉन्ग फैशन शो में अवसर मिलने की बात कही।

फ़ैशन क्वीन 2020 का ख़िताब हासिल करने पर कु. प्रज्ञा राय पुत्री बालचंद्र उर्फ बल्ली राय को उज्ज्वल भविष्य की कलचुरी विकास मंच दतिया के मेवालाल शिवहरे, अमान प्रसाद शिवहरे, जगदीश राय, छोटेलाल राय, कैलाश राय, एड. राजेश राय, एड. नरेन्द्र शिवहरे, सत्यप्रकाश शिवहरे, दशरथ महाजन, जीतेन्द्र राय, रामशरण राय, सुरेशचन्द्र राय, राजेन्द्र राय, विनोद शिवहरे, राजेश राय उर्फ राजूचाचा, जीतेन्द्र राय, एड. रामलखन राय, मुलायम राय, अमित महाजन, मंशाराम राय, जीतू राय, भूरे राय, विकास राय, अनुभव राय, राहुल राय, वृंदावन राय, अशोक राय, मनोज राय, दीपसिंह राय, रामजीशरण राय आदि सजातीय बंधुओं ने ढेरसारी शुभकामनाएं दी।

कु. प्रज्ञा राय ने बताया कि उनको परिवार के सभी सदस्यों एवं कम्पनी डायरेक्टर आदित्य सक्सेना के उत्साही सहयोग मिलने से यह प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है। कु. प्रज्ञा एक छोटे से गांव राजापुर की सामान्य परिवार की बेटी है। कु. प्रज्ञा की दो बहिनें और एक भाई है। प्रज्ञा ने बैचलर ऑफ आर्ट की डिग्री पीजी कॉलेज दतिया से हासिल की है वे अभी असोर्ट कंपनी में ऑनलाइन जॉब करती हैं, सॉफ्ट टैक कम्पनी दतिया में ब्रांच मैनेजर हैं। उक्त जानकारी रामजीशरण राय कलचुरी विकास मंच दतिया ने दी।