आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

पेंशन हितग्राहियों को घर घर भुगतान करेंगे कियोस्क संचालक

दतिया। कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेन्स बना रहे और लोग घरों से बाहर नही निकले इसको दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर रोहित सिंह ने अग्रणी बैंक पीएनबी बैंक महा प्रबंधक को कियोस्क संचालक से घर घर जाकर सहायता राशि का आवंटन करने का आदेश दिया है।

 

प्रदान किए गए कलेक्टर रोहित सिंह के आदेश के चलते अब कियोस्क संचालक घर घर जाकर पेंशन राशि को हितग्राहियों तक पहुचायेंगे। जिला कलेक्टर द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार दतिया जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बी0 सी0 कियोस्क संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि आगामी बैंक अवकाश अर्थात दिनांक 10/04/2020 से दिनांक 12/04/2020 तक अपने सेवा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामों में जाकर भुगतान सेवाओं का निष्पादन करें।

 

दिनांक 13/04/ 2020 से जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित बाजार खुलने के समय तक ही अपने सेंटर से भुगतान करें। बाजार बंद होने के बाद एवं बाजार बंदी के दिन संबंधित ग्रामों में जाकर भुगतान सेवाओं का निष्पादन करें। सेवाओं के निष्पादन के समय ”सोसियल डिस्टेंस एवं सैनिटाइजेशन,, का पालन कड़ाई से सुनिश्चित करें। यह निर्देश लॉक डाउन अवधि तक जारी रहेगा।