आम मुद्देमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्ति के घरवालों में से चार  की रिपोर्ट आई निगेटिव

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> तीन दिन पहले श्योपुर  में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव केस के बाद लोगों की बढ़ी चिंता के बीच आज  को सुकून पहुंचाने वाली खबर सामने आई है। हसनपुरा हवेली श्योपुर के  जिस  राशिद खान   में कोरोना की पुष्टि हुई थी,  उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर  दिया था उसके साथ परिवार के चार सदस्यों को भी ग्वालियर भेजा था वहां परिवार के उन सदस्यों की भी कोरोना की जाँच की गई उन चारों सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है 

उल्लेखनीय है कि राशिद खान में कोरोना पॉजिटिव मिलने के  बाद श्योपुर जिले में  कर्फ्यू लगा दिया गया था एवं हसनपुरा  हवेली क्षेत्र को सील कर  दिया था  प्रशासन ने उसे हॉटस्पॉट भी घोषित कर दिया है

इससे प्रशासन के साथ-साथ लोगों ने भी राहत की सांस ली है। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों ,सम्पर्क में आने वाले तीन डॉक्टरों सहित कई अन्य लोगो के भेजे गए सेम्पिल की रिपोर्ट अभी आना बाकि है