आम मुद्देताजातरीनराजस्थानस्वास्थ्य

बूंदी के नवीन ने कोरोना की जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए तैयार की सस्ती फेस शील्ड

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लंबी जंग में फ्रंटलाइन वॉरियर्स के पास अपना बचाव के लिए एक माह सहारा मास्क ही है। ऐसे में किसान के बेटे लंका गेट निवासी नवीन सुमन 22 ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए सस्ती फेस शील्ड तैयार की है। नवीन का दावा है कि फ्रंटलाइन वॉरियर्स को संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से बचाव में यह शील्ड काफी मददगार साबित होगी।बी टेक कर चुके नवीन का दावा है कि इस फेस शील्ड की मदद से चेहरा पूरी तरह से सेफ रहेगा। इसको पहनने के बाद वॉरियर्स अपने चेहरेेेे पर बार बार हाथ नहीं लगा सकेंगे। नवीन ने दावा किया है कि उन्होंने घरेलू रिसोर्सेज का उपयोग करते हुए कम लागत की फेस शील्ड तैयार की है।फेस शील्ड तैयार करने के बाद नवीन सुमन के पास देश के अलग-अलग राज्यों से डिमांड आना शुरू हो गई है। पीसीसी सचिव भरत शर्मा का इस कार्य में नवीन को भरपूर सहयोग मिल रहा है शर्मा द्वारा कोटा बूंदी पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों को नि:शुल्क फेस शील्ड उपलब्ध कराई जा रही है। नवीन सुमन बताते हैं कि अभी इसमें वह ओएचपी शील्ड का उपयोग कर रहे है सिर पर बेल्ट के सहारे यह शील्ड फेंस को पूरी तरह से पैक कर देती है वह इसमें पीईटी शील्ड का उपयोग करना चाहते हैं जो एंटी फॉगिंग रहती है। इसे चाहे तो बार बार सेनेेटाईज कर यूज़ किया जा सकता है नवीन ने फेस शील्ड पर पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मी ,पत्रकार के मनोबल को बढ़ाने के लिये अलग-अलग ग्राफिक्स का उपयोग किया है। नवीन ने बताया कि 1 फेस शील्ड को तैयार करने में 10 मिनट का समय लगता है। इसकी लागत भी मात्र 30 रुपये आ रही है। अब तक वह एक हजार से ज्यादा फेस शील्ड तैयार कर चुके हैं इस काम में उनके भाई, पिता,साथी निमिषा वर्मा एवं मार्गदर्शक पीसीसी सचिव भरत शर्मा पूरा सहयोग मिल रहा हैं। नवीन ने जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा से फेसशील्ड तैयार करने के लिए पीईटी शील्ड जयपुर से मंगवाने हेतु अनुमति देने की भी मांग की है क्योंकि यह शील्ड कोटा ओर जयपुर में ही उपलब्ध है।कोटा में व्यापारियों के पास अभी माल नही होने से जयपुर से मंगवाने की आवश्यकता पड़ रही है। नवीन ने बताया कि उन्होंने इसको बनाने की विधि सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी अपलोड की है ताकि लोग इसे देखकर स्वयं फेस शील्ड बना सकें। अभी तक नवीन को एक लाख पचास हजार फेस शील्ड बनाने का ऑर्डर मिल चुका है इसमें कोटा एमबीएस हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज ,कोटा पुलिस , कोलकाता, केरल , कोटा आर्मी हॉस्पिटल,सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर शामिल हैं। इससे पूर्व नवीन एलोवेरा की बैट्री बनाकर ग्लोबल विनर रह चुके हैं हाल ही में उन्होंने स्पेन में इसका डेमो दिया था इसके अलावा वे नासा, इंटेल एप्पल हेडक्वार्टर की विजिट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
पीसीसी सचिव भरत शर्मा ने बताया कि आज पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है हर कोई देश संक्रमण से बचने के लिए नए-नए उपाय कर रहा है इसी प्रकार जब हम 7 दिन पूर्व टीवी देख रहे थे तो हमने देखा कि अमेरिका में अस्पताल में चिकित्सक 5 लीटर बिसलेरी की बोतल को काटकर संक्रमण से बचने हुए लोगों का इलाज कर रहे थे तो हमें भी हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए कुछ इस तरह का एक्यूमेंट बनाने का विचार आया इसी के तहत हमारी टीम ने लोकल रिसोर्सेज का उपयोग करते हुए यह फेस शील्ड तैयार कि जिसको हमने कोटा आई जी के द्वारा कर्फ्यू में काम कर रहे पुलिसकर्मियों को दिया और उनका फीडबैक बहुत अच्छा आने के बाद अब हमने इसे लार्ज स्केल पर तैयार कर कोटा बूंदी के चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों को नि:शुल्क वितरण का लक्ष्य रखा है । इस
कार्य में हमारी टीम दिन-रात जुटी हुई है।