TOP STORIESमध्य प्रदेश

जो दूसरों को जीते वह वीर और जो स्वयं को जीत ले वह महावीर-मुख्यमंत्री श्री चौहान The one who wins others is a hero and the one who wins himself is a Mahavir – Chief Minister Shri Chouhan

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर के बाल-विहार मैदान में चल रहे जैन समाज के 1008 मज्जिनेंद्र पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शान्ति महायज्ञ में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुनि श्री संस्कार महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और देश-प्रदेश के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा‍कि जो दूसरों को जीते वह वीर और जो स्वयं को जीत ले वह महावीर होता है। उन्होंने कहा कि महावीर जितेंद्रिय होता है, जो जितेंद्रिय होता है वह जिन और जो जिन होता है वही जैन होता है। उन्होंने कहा कि अपने आपको जीत लेने वाला ही जैन होता है।

जो दूसरों को जीते वह वीर और जो स्वयं को जीत ले वह महावीर-मुख्यमंत्री श्री चौहान The one who wins others is a hero and the one who wins himself is a Mahavir – Chief Minister Shri Chouhan

मनकामेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के बड़ा बाजार स्थित मनकामेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। विदिशा सांसद  रमाकांत भार्गव, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक सर्वश्री सुदेश राय और रघुनाथ मालवीय, रवि मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।