आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

कलेक्टर ने किया कंटेनमेंट एरिया का औचक निरीक्षण

दतिया @rubarunews.com शहर में गत दिवस आये डेली हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के फलस्वरूप कलेक्टर रोहित सिंह ने आज कंटेनमेंट घोषित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इन क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने के संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान संक्रमित परिवारजनों की हिस्ट्री देखने एवं उन पर निगाह रखने पर बल दिया। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से साफ शब्दों में कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के बारे में और संक्रमितों का कहां-कहां एवं किन-किन से संपर्क रहा, की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी. प्रजापति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.एन. उदयपुरिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अशोक सिंह चौहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनिल कुमार दुवे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।