राजस्थान

पूर्णाहुति पर कलश यात्रा निकाल दी यज्ञ आहुति Yagya Ahuti was taken out on Kalash Yatra on Purnahuti

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कोटखेड़ा गांव के श्री ठाकुर जी महाराज एवं देवनारायण मंदिर परिसर पर आयोजित की जा रही भागवत कथा के समापन के मौके पर कलश यात्रा निकाली गईं और ग्रामीणों द्वारा यज्ञ में आहुतियां दी गई। कथावाचक दीनदयाल दाधीच सिलोर वालों ने श्रीमद् भागवत कथा का सार सुनाया। रविवार को सुबह मांगली नदी पनघट से कोटखेड़ा ठाकुर जी एवं देवनारायण के मंदिर तक 101 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में ऊंट पर ठाकुरजी महाराज एवं देवनारायण भगवान का ध्वज लेकर श्रद्धालु सवार रहें, वहीं एक बग्गी पर ठाकुर जी महाराज एवं दुसरी पर देवनारायण भगवान की झांकी सुसज्जित रही। इस मौके पर 20 जोड़ों ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ में आहुतियां दी।

पूर्णाहुति पर कलश यात्रा निकाल दी यज्ञ आहुति Yagya Ahuti was taken out on Kalash Yatra on Purnahuti

भागवत कथा आयोजन कार्यकर्ता राम सिंह गुर्जर, लालचंद लोधा, कन्हैयालाल जांगिड़, नीरज जांगिड़, भोजराज गुर्जर, दुर्गाशंकर गुर्जर सहित आसपास के दर्जनों गांव के श्रद्धालु मौजूद रहे।