राजस्थान

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता से बदसलूकी से जिले भर के ग्रामीण नर्सेज में आक्रोश Outrage among rural nurses across the district due to misbehavior with female health worker

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बून्दी ब्लॉक के खंड मुख्य चिकित्सा अधीकारी द्वारा आये दिन महिला स्वास्थ्य कर्मियो आशाओं एव ब्लॉक में कार्यरत संविदाकर्मियों को प्रताड़ित करने की घटना पर लगाम लगाने को लेकर शनिवार को राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत से जुड़ी जिले भर की नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। नर्सेज एसोसिएशन पंजीकृत के कोटा संभाग संयोजक अनीस अहमद ने मीडिया को बताया कि इस घटना से जिले भर के नर्सेज में आक्रोश है। यदि जिले का चिकित्सा प्रशासन समय रहते दोषी अधीकारी के खिलाफ कार्यवाही नही करता है तो मजबूरन नर्सेज को टोकन स्ट्राइक अथवा सामूहिक कार्य बहिष्कार जैसा कठोर कदम उठाना पड़ेगा।

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता से बदसलूकी से जिले भर के ग्रामीण नर्सेज में आक्रोश Outrage among rural nurses across the district due to misbehavior with female health worker

संघटन की जिला संयोजक ममता अजमेरा ने बताया कि इसी क्रम में शनिवार को नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत कोटा ने जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एव जिलामंत्री कौशल सनाढ्य के नेतृत्व में स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती को कोटा सर्किट हाउस में ज्ञापन सौंपकर दोषी अधीकारी को दंडित करने की मांग की। झालावाड़ में राज राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार ने एस आर जी हॉस्पिटल एव मेडिकल कॉलेज अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की। बारा में भी नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के जिलाध्यक्ष संजय मेघवाल ने मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधीकारी को ज्ञापन सौंप नर्सेज के आक्रोश से अवगत करवाया।