मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारंभ 1 फरवरी से
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मेरे पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारंभ 1 फरवरी 2025 से किया जा रहा है।
उपसंचालक कृषि जी के पचोरिया ने बताया कि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन कर फसल बीमा पॉलिसी का वितरण बीमित कृषकों को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिले के कृषक, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि, संबंधित बैंकों, कृषि विभाग के अधिकारी एवं आदि उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से रबी मौसम वर्ष 2024-25 में बीमित कृषकों को फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया जायेगा। किसान भाईयों से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का कष्ट करें।