राजस्थान

भव्य गायत्री दीप यज्ञ के साथ नशा-मुक्ति का दिलाया संकल्प With the grand Gayatri Deep Yajna, a resolution was given to get rid of drug addiction

बूंदी.KriahnakantRathore/ @www.rubarunews.com- गायत्री परिवार के तत्वावधान में नमाना क्षेत्र के मजरा मण्डावरी फार्म स्थित रामदेव जी महाराज मन्दिर परिसर में भव्य दीप यज्ञ सम्पन्न हुआ। जिसमें गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन लोकेशनारायण शर्मा ने गुरु महिमा के भजनों के साथ-साथ संसार में सत्प्रवृत्तियों के पुण्य प्रसार के लिए अपने समय, प्रभाव, ज्ञान, पुरुषार्थ एवं धन का एक अंश नियमित रूप से लगाते हुए मानव जीवन को सत्प्रवृत्तियों की ओर ले जाने के लिए प्रेरित किया। देश के अमन चैन व खुशहाली के लिए विभिन्न मन्त्रोंचराणों की आहुतियां दी। दुर्व्यसन मुक्ति मंच संयोजक शिक्षक कवि किशन लाल कहार ने शरीर को भगवान का मंदिर समझकर आत्मसंयम और नियमितता द्वारा आरोग्य की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया तथा नशा मुक्त जीवन जीते हुए आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया। स्थानीय परिजनों द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर माल्यार्पण करके सम्मान किया। गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन कजोड़ तंवर ने सज्जनों को संगठित करने,अनीति से लोहा लेने और नव-सृजन की गतिविधियों में पूरी रूचि लेने पर जोर दिया। गायत्री परिजन बाबूलाल देराण ने सभी का आभार जताया व धन्यवाद ज्ञापित किया।

भव्य गायत्री दीप यज्ञ के साथ नशा-मुक्ति का दिलाया संकल्प With the grand Gayatri Deep Yajna, a resolution was given to get rid of drug addiction

हीरालाल जोगी का नशामुक्त जीवन जीते हुए दूसरों के लिए भी आदर्श प्रेरणा देने के लिए विशेष सम्मान किया गया।इस मौके पर दुर्गा नाथ,राधेश्याम जोगी, सत्यनारायण महाराज, चम्पानाथ, कैलाशनाथ,पूजारी मांगीलाल,हेमानाथ, शान्ति बाई,संतोष भाई,सुगना,बाली, संतरा आदि मौजूद थे।