सर्वधर्म प्रार्थना व भजनों के साथ लोगों ने दी सुब्बाराव को श्रद्धांजलि उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- जौरा से प्रसिद्ध सर्वोदयी विचारक डॉ एस एन सुब्बाराव का अस्थि कलश 30अक्टूबर को मुरैना व श्योपुर जिले के विभिन्न ग्रामों से होता हुआ श्योपुर के गांधी आश्रम पहुंचा रास्ते में जगह-जगह लोगों ने कलश पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावयुक्त श्रद्धांजलि दी 31 अक्टूबर को कलश यात्रा अंबेडकर सर्किल जयस्तंभ गांधी पार्क होते हुए पटेल चौक पहुंची स्थान स्थान पर नगर वासियों ने कलश पर पुष्प अर्पित कर भाईजी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया यहां से कलश यात्रा जाट खेड़ा, रायपुरा,सोंई,जावदेश्वर,जैनी व मानपुर होते हुए त्रिवेणी संगम रामेश्वर धाम पहुंची जहां गायत्री परिजनों के मंत्रोच्चार के साथ उनके सैंकड़ों अनुयायियों व नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संगम के मध्य में अस्थिकलश को विसर्जित कर दिया गया इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना व भजन का गायन किया गया साथ ही उनके कार्यों को आगे बढाने की शपथ ली गई
इस अवसर पर विधायक श्योपुर बाबू जंडेल , पूर्व विधायक सत्यभानु चौहान, पूर्व विधायक बद्रीप्रसाद रावत वरिष्ठ कांग्रेसी भीमसेन शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान पूर्व नपा उपाध्यक्ष हबीब मोहम्मद कुर्रेशी वरिष्ठ कांग्रेसी गिर्राज चौधरी , ब्रह्मकुमारी आश्रम प्रमुख तारा बहिन ,गायत्री परिवार से चौथमल शर्मा, पूर्व सरपंच मानपुर अशोक त्यागी, पूर्व सरपंच धीरोली रामशंकर मीणा, लक्ष्मी नारायण रावत सोंई ने अपने विचारों में भाईजी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही
स्मरण रहे कि त्रिवेणी संगम रामेश्वर का ऐतिहासिक महत्व है यहां पिता के आदेश से माता की हत्या करने वाले विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम को 6 माह तक तप करने के बाद शांति प्राप्त हुई थी इसकी पवित्रता के कारण पूज्य महात्मा गांधी व लोक नायक जयप्रकाश नारायण की भस्मी का भी यहां विसर्जन किया गया था सहरिया तो इसे गंगा समान पावन मानते हैं तथा परिवार के मृतकों की अस्थि का यहां विसर्जन करते हैं
कार्यक्रम के समन्वयक जयसिंह जादौन ने सर्वधर्म प्रार्थना करवाई समाजसेवी आदित्य चौहान ने भजन “हर देश में तू हर वेश में तू” प्रस्तुत किया गांधी विचार मंच के सचिव कैलाश पाराशर ने कार्यक्रम का संचालन किया अंत में आभार प्रदर्शन एकता परिषद के जिलाध्यक्ष गंगाराम आदिवासी ने व्यक्त किया
इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनवर बालापुरी राहुल चौहान, पत्रकार कमलेश गोस्वामी व कोमल खंडेलवाल ,लक्ष्मी नारायण आर्य शैलेन्द्र पाराशर,वीरमदेव चाइल्डलाइन से विप्लव शर्मा , कृति चौहान, राजेश मीणा,कौशल शर्मा ,सुमन लता,राधा कुशवाह,आदि उपस्थित रहे