ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याण की भावना के साथ कार्य करें- श्री वर्मा

श्योपुर .Desk/ @www.rubarunews.com>>नवागत कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कलेक्ट्रेट  सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक में अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि हम लोक सेवक है, शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याण की भावना के साथ कार्य करें तथा कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें। उन्होने कहा कि मन में सेवा की भावना हो जो हमें बेहतर से बेहतर करने के लिए हमेशा ऊर्जा देती रहेगी। विभागीय योजनाओं के माध्यम से आम लोगों के जीवन को आसान बनाने में हमारी उत्कृष्ट भूमिका एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए लोगों के कल्याण के लिए सदैव कार्य करते रहे। उन्होने कहा कि आदिवासी विकासखण्ड कराहल में पीएम जनमन एवं धरती आबा अभियान के माध्यम से विशेष फोकस किया गया है। इसके अंतर्गत लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं एवं सेवाएं प्रदान करने का कार्य किया जायें।

नवागत कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा कि वे आशा करते है कि श्योपुर जिले में सभी बेहतर कार्य कर रहे है, उनकी अपेक्षा है कि हम बेहतर से बढकर करेंगे, लोगों की संतुष्टि ही हमारे कार्य का मूल्यांकन है। आम आदमी के लिए ही हमारी उपयोगिता है और अच्छा होने की कसौंटी भी यही है कि हम अच्छा करने के बारे में कितना सोचते है। इसी क्रम में उन्होने कहा कि सभी विभाग अपनी कसौटी पर खरा उतरते हुए रैकिंग में टॉप पर स्थान बनायें। इसके साथ ही उन्होने बताया कि सप्ताह में अलग-अलग विभागों की बैठके आयोजित कर कार्यो की नियमित रूप से समीक्षा की जायेंगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रजेंटेशन तैयार करेेंगें।

बैठक में डीएफओ कूनो आर थिरूकुराल, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रभारी एसडीएम श्योपुर  संजय जैन, कराहल  बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर एवं  विजय शाक्य सहित सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com