रंगपंचमी उत्सव पर विभिन्न समाजों संस्थाओं ने मनाया होली मिलन समारोह Various societies and organizations celebrated Holi meeting on Rangpanchami festival
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> सनाढय आदि गौड़ ब्राह्मण महासभा समिति बूंदी का होली मिलन समारोह कोट के गणेश मंदिर में आयोजित हुआ, जहां ब्राह्मण बंधुओं द्वारा फूलों से एवं गुलाल से होली खेली और सभी ने एक दूसरे को तिलक लगाकर होली की बधाई देते हुए डीजे की थाप पर महिला पुरुषों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेंद्र डिंगल ने समाज बंधुओं से संगठन को मजबूत करने एवं एकत्रित रहने का आह्वान किया। इस दौरान भरत शर्मा, चर्मेश शर्मा, रुपेश शर्मा, संजय शर्मा, धनंजय शर्मा, संतोष कटारा, सर्वदमन शर्मा मौजूद रहे।
अभिभाषक लिपिक संघ का होली मिलन समारोह आयोजित
अभिभाषक लिपिक संघ बूंदी द्वारा सिंधकेश्वर महादेव पर होली स्नेह मिलन समारोह राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अभिभाषक लिपिक संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी के नेतृत्व में सभी अभिभाषक लिपिको ने एक दूसरें को होली की शुभकामनऐं देते हुए एक दूसरें को रंग गुलाल लगाया। इस दौरान अभिभाषक लिपिक हरिप्रसाद शर्मा शिवनंदन सिंह, राम सिंह, गणेश लाल सैनी, विष्णु शर्मा, जुगराज प्रजापत, मोहम्मद हुसैन, मुरली दाधीच, विधि सलाहकार, कपिल सैनी, धनराज प्रजापत उपस्थित रहे।
रंगपंचमी उत्सव पर विभिन्न समाजों संस्थाओं ने मनाया होली मिलन समारोह Various societies and organizations celebrated Holi meeting on Rangpanchami festival
जैनम ग्रुप ने मनाया रंगारंग होली महोत्सव
जैन समाज के अग्रणी संस्था जैनम ग्रुप ने रविवार को जैन नसिया में होली महोत्सव 2023 का आयोजन किया। णमोकार मंत्र के पाठ से शुय हुए होली महोत्सव में सभी सदस्यों का तिलक व गुलाल लगा कर अभिनन्दन किया गया तथा नए जुड़े सदस्यो का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। संस्कृति कार्यक्रम की प्रभारी अलका बाकलीवाल व दीक्षिता कासलीवाल ने रंगारंग नृत्य हाऊजी खिलाया जिसमे सभी विजेताओं को होली के गीतों पर नृत्य करते हुए कपल डांस करते हुए खेल खेलने था । बच्चो के लिए होली के गीत गाते हुए कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। सभी विजेताओं को पारितोषिक वितरित किये गए। कार्यक्रम में लोकेश जैन, रोबिन कासलीवाल, शेंकी जैन, सुशील शाह, नीलेश छाबड़ा, राकेश छाबड़ा, गौरव जैन, अंकित जैन, कपिल सोगानी, पवन लुहाड़िया, विपिन गोधा, विपुल कटारिया, पुलकित बाकलीवाल, नितिन चाँदवाद, आशीष पाटोदी आदि सपत्नी मौजूद रहे।
संस्कृति संस्था ने मनाया रंगपंचमी उत्सव
पारंपरिक फागुनी पोशाक पहनकर संस्कृति संस्था सदस्यों ने रंग पंचमी का उत्सव मनाया। उत्सव में विशेष रूप से चंद्रप्रकाश राठौर एवं सुशील कुशवाहा ने कच्छी घोड़ी नृत्य पारंपरिक गीतों के साथ पेश किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरुणा चतुर्वेदी मौजूद रही। कार्यक्रम में राधाकृष्ण को गुलाल समर्पित कर सभी का स्वागत किया गया इसके पश्चात फूलों और अबीर से रंग पंचमी मनाई गई सभी सदस्यों ने फागुन के गीतों पर सामूहिक नृत्य किया। इस अवसर पर संस्था की अंजू अजमेरा, मधु लखोटिया, मनजीत कौर, मधु भाटिया, कामना माथुर, रुकमणी जाजू, माधुरी छोडा, मीनाक्षी व्यास, अमीषा अरोड़ा, सरोज गुर्जर, शालिनी सक्सेना, ज्योत्सना गौड़, रानी यादव, पूजा हाडा, बॉबी भाटिया मौजूद रही।