विश्व मौसम विज्ञान दिवस पर परिंडे अभियान की शुरुआत
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- मार्च के महीने में गर्मी के तेवर देखते हुए सोसाइटी हैस ईव शी, युनि कल्चर ट्रस्ट ऑफ इंडिया और वुमन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ऑफ वर्ल्ड के द्वारा विश्व मौसम विज्ञान दिवस पर परिंडे अभियान की शुरुआत कराई के बालाजी मन्दिर से हुई | इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की पर्यावरण में हर जीव जंतु पशु पक्षी होना अनिवार्य है अन्यथा हमारा पारिस्थितिकी तंत्र बिगड़ जायेगा इसलिए हमारी संस्थाओं ने विश्व मौसम विज्ञान दिवस से परिंडे बांधने के अभियान की शुरुआत पक्षियों के लिए मिट्टी के पत्रों में दाने पानी की व्यवस्था से की है क्योंकि प्लास्टिक के पत्रों में दाने पानी की व्यवस्था पशु पक्षियों के लिए हानिकारक होती है | प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. महेंद्र मोहन माहेश्वरी ने बताया की आगामी हर रविवार कोटा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में परिंडे बांधे जायेंगे जिसमें स्थानीय लोगों को जोड़ते हुए अभियान को व्यापक बनाया जायेगा साथ ही सभी से अपील भी की जाएगी की वे भी अपने घरों, बालकनियों और छतों पर पक्षियों के दाने-पानी की व्यवस्था करे | इस मौके पर संस्था के गौरव भटनागर, सुमन माहेश्वरी, नेहा पंचाल, अनीता वाघेला, राकेश पुरुस्वानी, अविनाश नागर आदि लोग उपस्थित रहे |