राजस्थान

गरडदा बांध की नहरों के सुदृढ़ीकरण, मरम्मत का मुद्दा उठा विधानसभा में The issue of strengthening and repair of canals of Gardada dam raised in the Vidhansabha

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बून्दी विधायक डोगरा ने नियम 295 के तहत गरडदा बांध से 44 गांवों की 9161 हैक्टेयर भूमि पर सिंचाई हेतु नहरों के सुदृढ़ीकरण और मरम्मत का मुद्दा उठाते हुए राज्य सराकर से 60 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी करने की मांग की। विधायक डोगरा ने कहा कि गरड़दा बांध पर 53 किमी लम्बी  मुख्य नहर बननी हैं, जिसमें से वर्ष 2009-10 में 38 किमी नहर का निर्माण हो चुका हैं जो वर्तमान में क्षतिग्रस्त हो चुकी है। शेष 15 किमी लम्बी नहर बननी हैं। वहीं पुरानी नहर की मरम्मत का कार्य भी प्रस्तावित है। ऐसे में इस नहरों के सुदृढ़ीकरण और मरम्मत के कार्य में 60 करोड की राशि के प्रस्ताव भिजवाए हुए है। विधायक डोगरा ने कहा कि वर्तग्मान में गरड़दा बांध का कार्य पूरा हो चुका हैं, लेकिन इसकी नहरों की मरम्मत व सुदृढ़करण के अभाव में क्षेत्र के गांवों मे इस सिंचाई परियोजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में विधायक डोगरा ने वित्तीय स्वीकृति जारी कर नहरों के सुदृढ़ीकरण और मरम्मत की मांग की हें, ताकि क्षेत्र के गांवों मे गरड़दा सिंचाई परिसयोजना का लाभ मिल सकें।

गरडदा बांध की नहरों के सुदृढ़ीकरण, मरम्मत का मुद्दा उठा विधानसभा में The issue of strengthening and repair of canals of Gardada dam raised in the Vidhansabha