राजस्थान

युवा सांस्कृतिक सप्ताह मे विश्वविद्यालयी समूह लोक गायन प्रतियोगिता आयोजित University group folk singing competition organized in youth cultural week

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा युवा सांस्कृतिक सप्ताह के तहत समूह लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय बूंदी मे किया गया। विश्वविद्यालयी स्तर पर आयोजित इस समूह लोक गायन प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ.रोशन भारती तथा डॉ. अनीता यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बूंदी, राजकीय कला महाविद्यालय कोटा, राजकीय महाविद्यालय बांरा तथा अकलंक महाविद्यालय कोटा के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

युवा सांस्कृतिक सप्ताह मे विश्वविद्यालयी समूह लोक गायन प्रतियोगिता आयोजित University group folk singing competition organized in youth cultural week

इस समूह गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय बूंदी, द्वितीय स्थान अकलंक महाविद्यालय कोटा तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से राजकीय कला महाविद्यालय कोटा तथा राजकीय महाविद्यालय बांरा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक जगदीश अनुरागी तथा उषा शर्मा रहें। कार्यक्रम के संयोजक गिरिराज मीणा तथा डॉ. राजकुमार शर्मा रहे तथा मंच संचालन डॉ. दिनेश शुक्ला ने किया। भागीरथ जोशी  द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।