मध्य प्रदेश

उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध शाखा की कार्यवाही घरेलू विवाद में कराया समझौता

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>>पुलिस अधीक्षक भिंड मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक पूनम थापा के निर्देशन में गुरुवार को आवेदिका शशि पुत्री समरजीत निवासी अंतियन का पुरा थाना मिहोना एवं अनावेदक संजीव पुत्र छोटेलाल शाक्य निवासी देवरी कलां थाना दबोह का विगत  दो-तीन महा से चल रहे घरेलू विवाद पर से आपसी समझौता कराया गया। जिसमें पति आए दिन शराब पीकर छोटी-छोटी बातों को लेकर अपनी पत्नी के साथ लड़ता झगड़ता एवं घर चलाने के लिए खर्चा भी नहीं देता था इन विवादों के कारण दोनों पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे जिसमें गुरुवार को दोनों पक्षों को सुना एवं परामर्श दिया, परामर्श उपरांत पति द्वारा अब कभी भी शराब न पीने के लिए कहां जिस पर से आवेदिका अपने पति के साथ हंसी-खुशी जाने के लिए तैयार हो गई और एक दूसरे को फूलमाला पहना कर मिठाई खिलाकर बेहतर जीवन जीने की कसमें खाई। इस मौके पर अपनी सराहनीय भूमिका निभाते हुए उपनिरीक्षक रत्ना जैन एसउनि मिथिलेश भदौरिया, आर.राकेश तोमर, आर. उदय प्रताप बैस, म.आर. सीमा पाल, म.आर. कल्पना, आर. 110 उदय भान सिंह के द्वारा आवेदक एवं अनावेदक गणों को परामर्श दिया गया जिससे वे हंसी खुशी एक दूसरे के साथ रहने को तैयार हो गए।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com