पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 16 एवं 17 को
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशानुसार पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्र. 01 का प्रशिक्षण 16 एवं 17 अक्टूबर को दो चरणों में शासकीय महाविद्यालय श्योपुर एवं अशासकीय ज्ञानदीप कॉलेज विजयपुर में आयोजित किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किया जायेगा। श्योपुर में आयोजित प्रशिक्षण में कुल 1397 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र. 01 तथा विजयपुर में कुल 423 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र. 01 प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को श्योपुर में आयोजित प्रशिक्षण में 700 पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्र. 01 तथा विजयपुर में 240 पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्र. 01 प्रशिक्षण में भाग लेंगे। 17 अक्टूबर को शेष अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षण में शामिल होगे।