राजस्थान

आरोग्य समिति की बैठक सम्पन्न

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  – बालचंदपाडा स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में आरोग्य समिति की बैठक आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ हेमंत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें जिला आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के विस्तार के बारे में विस्तृत चर्चा की गई और जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के लिए आवंटित 5बीघा भूमि पर अतिशीघ्र कब्जा लेकर नवीन जिला आयुर्वेद चिकित्सालय भवन के लिए प्रस्ताव भिजवाने का निर्णय लिया गया है।बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता,मेधाशक्ति बढ़ाने और सर्वांगीण विकास के लिए भामाशाहों के सहयोग से हर माह पुष्यनक्षत्र पर निशुल्क स्वर्णप्राशन शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है,जो इस माह 11जुलाई से शुरू होगा। पंचकर्म ओटी को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए नई दरें तय की गई है।हर माह निशुल्क पंचकर्म शिविर का आयोजन किया जाएगा।सभी निर्णयों को अगले 2माह में लागू करने की जिम्मेदारी समिति के सचिव डॉ सुनील कुशवाह को दी गई है। इस अवसर पर 30जून को आयुर्वेद विभाग कोटा संभाग के पद से सेवानिवृत्त हुए समिति के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद भारद्वाज का अभिनंदन भी किया गया।इस मिटिंग में संरक्षक डॉ ओमप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ सदस्य महेश पाटौदी, विठ्ठल सनाढ्य, ध्रुव व्यास, घनश्याम जोशी, डॉ जगदीश प्रसाद शर्मा, डॉ सुभाष चन्द्र शर्मा, डॉ सरिता मीणा, डॉ पारूल सोनी, रामप्रकाश वर्मा और जितैंद्र सैनी मौजूद रहे।