राजस्थान

सरकार की विभिन्न योजनाओं से मेधावी छात्राएं हो रही हैं लाभान्वित – हरिमोहन शर्मा Meritorious girl students are benefiting from various schemes of the government – Harimohan Sharma

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से छात्राएं लाभान्वित हो रही हैं एवं इनके द्वारा बालिका शिक्षा के स्तर में बढ़ावा मिल रहा है। ऐसा पूर्व वित्तराज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा ने गुरूवार को राजकीय महाविद्यालय में मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण करते हुए कहा। शर्मा ने कहा कि उक्त योजनाएं बालिका शिक्षा को समाज में उच्च स्तर पर उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। गुरूवार को राजकीय महाविद्यालय में मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण का कार्यक्रम पूर्व वित्तराज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा के मुख्यातिथ्य एवं प्राचार्य डॉ. एन.के.जेतवाल की अध्यक्षता में आयेजित हुआ। प्राचार्य डॉ. एन.के.जेतवाल ने कहा कि राज्य की कल्याणकारी योजनाओं से समाज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

सरकार की विभिन्न योजनाओं से मेधावी छात्राएं हो रही हैं लाभान्वित – हरिमोहन शर्मा Meritorious girl students are benefiting from various schemes of the government – Harimohan Sharma

स्कूटी वितरण कार्यक्रम में हरिमोहन शर्मा ने लाभार्थी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए नौ छात्राओं को प्रतिकात्मक रूप से स्कूटी वितरित करते हुए स्कूटी की चाबियां सौंपी। इन छात्राओं मे निकिता राठौर (उच्च शिक्षा विभाग), विभांशी जैन (अल्पसंख्यक विभाग), बृजेश कुमारी मीणा (जनजाति 12वीं कक्षा), रेखा गुर्जर (एसबीसी), युक्ति भट्नागर (ईबीसी), पायल बैरवा (एससी- सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग), सलोनी मीणा (जनजाति 10वीं कक्षा), अंजलि मीणा (जनजाति 10वीं कक्षा) एवं अर्चना कुमारी रैगर (एससी- सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग) सम्मिलित रही। संचालन डॉ. प्रतिभा किरण एवं डॉ. सीमा चौधरी ने किया तथा मंच पर नोडल अधिकारी ए.एम. अंसारी सहित महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य, गणमान्य नागरिक, लाभान्वित छात्राएं उपस्थित रहीं।