मध्य प्रदेशश्योपुर

14 अगस्त को सुबह 10 बजे मेला ग्रांउड से शुरू होगी तिरंगा रैली Tiranga rally will start from Mela Ground at 10 am on August 14

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व सभी नागरिक उमंग, उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाये, इस राष्ट्रीय पर्व में सभी नागरिक अपने-अपने स्तर पर भागीदारी करते हुए राष्ट्रीयता का उत्सव मनाये। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर में तिरंगा रैली आयोजित की जायेगी, यह रैली 14 अगस्त को सुबह 10 बजे श्री हजारेश्वर मेला ग्राउंड से शुरू होगी।
कलेक्टर संजय कुमार ने इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं एवं समाजो के प्रतिनिधियों से अपील की कि आजादी के उत्सव को उमंग और उत्साह के साथ मनाये जाने के लिए सभी नागरिकों को भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सभी लोग अपने-अपने घरो में राष्ट्रीय ध्वज फहराये, यह ध्वज हमारी अस्मिता, स्वाभीमान और राष्ट्रीयता का प्रतीक है। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के तहत 14 अगस्त को आयोजित तिरंगा रैली में सकल समाज की भागीदारी की अपेक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त पर सभी अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों विभिन्न समाज एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये तथा उपयोगी सुझाव दिये गये।
तिरंगा रैली का रूट निर्धारित
तिरंगा रैली 14 अगस्त को सुबह 10 बजे मेला ग्रांउड से शुरू होगी, मेला ग्रांउड से तिरंगा रैली पुल दरवाजा, गणेश मंदिर, मैन चौराह, गांधी पार्क, जय स्तभ होकर श्री हजारेश्वर मंदिर मार्ग से पुनः मेला ग्रांउड पहुंचेगी तथा रैली का समापन होगा। इस रैली में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों, छात्रावासों के विद्यार्थी, खिलाडी, स्काउट एवं गाइड दल, बैंड तथा गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि शामिल रहेगे। कलेक्टर संजय कुमार ने अपील की कि आजादी का उत्सव मनाये जाने के पूर्व वातावरण निर्माण के लिए देशभक्ति से ओतप्रोत तिरंगा रैली को भव्य बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है।

14 अगस्त को सुबह 10 बजे मेला ग्रांउड से शुरू होगी तिरंगा रैली Tiranga rally will start from Mela Ground at 10 am on August 14

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में हर तिरंगा अभियान के नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र िंसह गुर्जर, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कैलाश नारायण गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, शहरकाजी अतीक उल्ला कुरैशी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओम राठौर, शौकत उल्ला खान, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, अल्प संख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अकरम खान, महात्मा गांधी सेवा आश्रम से जय सिंह जादौन, श्रीमती अंजना मारवाडी, बिहारी सिंह सोलंकी, दिनेश दुबोलिया,  भूपेन्द्र सिंह तोमर, गंगाराम आदिवासी, कैलाश पाराशर, आदित्य चौहान, महावीर गुप्ता, पूरण आर्य, तुलसी नारायण मीणा, सलीम मोहम्मद, संजय मंगल सहित विभिन्न समाजो के अध्यक्ष, विभिन्न सामाजिक संस्थाओ एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा पार्षदगण आदि उपस्थित थे।

घरो पर रोशनी करें, दीप जलाकर शहीदो का करें नमन
कलेक्टर संजय कुमार ने बैठक के दौरान सभी गणमान्य नागरिकों, समाजो के अध्यक्षों, जनप्रतिनिधियों से अपील की कि राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को सभी अपने-अपने घरो में हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराये तथा स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या से घरो पर रोशनी करें, रंगोलिया सजाई जाये तथा दीप मालाये लगाई जाये। उन्होंने कहा कि 14 एवं 15 अगस्त को अपने-अपने घरो पर 5-5 दीप जलाकर शहीदो को श्रद्धाजलि देते हुए नमन करें। अपनी राष्ट्रीय भावनाओं तथा देशभक्ति के जज्बे तथा जोश के साथ तिरंगा रैली में सहभागिता करें एवं स्वाधीनता दिवस पर अपने-अपने घरो पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये। उन्होंने कहा कि दीप मालाओ, दीप प्रज्जवलन, अपने-अपने घरो पर रोशनी, रंगोली तथा ध्वजारोहण के फोटो विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म पर अपलोड करें तथा राष्ट्रीय पर्व के शुभकामना संदेश प्रेषित करे।