देशभक्ति के जज्बे और जोश के साथ सहभागिता करें-कलेक्टर Participate with patriotic fervor and enthusiasm – Collector
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 14 अगस्त को आयोजित होने वाली तिरंगा रैली के भव्य आयोजन को लेकर अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुखों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय देशभक्ति के जज्बे और जोश के साथ रैली में सहभागिता करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर, बीईओ कराहल श्री एसपी भार्गव तथा विभिन्न अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुख उपस्थित थे।
देशभक्ति के जज्बे और जोश के साथ सहभागिता करें-कलेक्टर Participate with patriotic fervor and enthusiasm – Collector
कलेक्टर संजय कुमार ने सभी अशासकीय विद्यालयो के प्रमुखों से अपील की कि 14 अगस्त को आयोजित होने वाली तिरंगा रैली में अपनी संस्थाओं के विद्यार्थियों के साथ उत्साहपूर्वक सहभागिता करें, रैली 14 अगस्त को सुबह 10 बजे मेला ग्रांउड से शुरू होगी। उन्होने कहा कि विभिन्न विद्यालय राष्ट्रप्रेम की भावना एवं देशभक्ति की थीम पर तैयारियों के साथ रैली में शामिल रहेगे।