राजस्थान

शिक्षकों ने मांगा पी डी हेड में कार्यरत शिक्षकों का बकाया वेतन, बोनस डी ए एरियर जन आधार ऑथेंटिकेशन के नाम पर शिक्षकों के वेतन रोके जाने के आदेश को करें प्रत्याहरित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर बैरागी के नेतृत्व में शिक्षकों के बकाया वेतन प्रकरणों के समाधान हेतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बूंदी सतीश जोशी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा ने बताया कि बूंदी ब्लॉक के पीडी हेड में कार्यरत शिक्षकों के दीपावली का बोनस, नवनियुक्त कार्मिकों के माह जुलाई -22 का वेतन तथा विभिन्न प्रकार के एरियर प्रकरण जैसे लंबे समय से लंबित चल रहे प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में शिक्षक पीईईओ और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। मार्च के बाद अगले वित्त वर्ष में वेतन का पीडी हेड समाप्त होने की दशा में लंबित वेतन प्रकरणों के निस्तारण में गंभीर समस्या उत्पन्न होगी। ऐसे में संगठन ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को बकाया प्रकरणों की सूची सौपते हुए तुरंत भुगतान की मांग के साथ-साथ जन आधार ऑथेंटिकेशन के नाम पर संस्था प्रधानों के माह फरवरी -23 के वेतन रोकने के आदेश को तुरंत निरस्त करने की मांग की। संगठन की उक्त दोनों मांगों पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शीघ्र भुगतान व्यवस्था करवाने और जनाआधार ऑथेंटिकेशन में बूंदी ब्लॉक की आशाअनुरूप प्रगति पर शिक्षकों को वेतन नहीं रोकने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर बैरागी, जिला महामंत्री वेद प्रकाश गौतम, उपशाखा अध्यक्ष बूंदी, विष्णु बागड़ी, सेवक सिंह, आराधना नगर, राजकरन्ता मीणा,  मोहम्मद रईस मौजूद रहे।