राजस्थान

औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में मिला अव्यवस्थाओं का अंबार Heaps of clutter found in health sub-centres in surprise inspection

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के अवसर पर सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. सामर और डिप्टी सीएमएचओ डॉ. कमलेश शर्मा ने औचक निरीक्षण कर जिले के स्वास्थ्य उपकेन्द्रों तक पहुंच सत्र स्थल की व्यवस्थाओं को निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ को बडोदिया स्वास्थ्य उपकेंद्र पर ताला लगा हुआ मिला। सीएमएचओ उॉ. सामर ने एमसीएचएन जैसे विशेष दिन पर उपकेंद्र पर लटके ताले लगे होने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए सम्बंधित स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया और भविष्य में ऐसी गलती नही दोहराने की चेतावनी भी दी।

औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में मिला अव्यवस्थाओं का अंबार Heaps of clutter found in health sub-centres in surprise inspection

निरीक्षण के दौरान डॉ. सामर ने तलाबगाव उपकेंद्र पर जाकर टीकाकरण सत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जहां पर अव्यवस्थाओं का अंबार देखने के मिला। तालाबगांव उपकेंद्र पर गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं और बच्चों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं की गई थी। उपकेंद्र गन्दगी से अटा पड़ा था। एचडब्लूसी के अंतर्गत हो रहा निर्माण कार्य भी लंबे समय से बंद पड़ा था। डॉ सामर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने, बैठक व्यवस्था हेतु तुरन्त फर्श खरीदने और बंद पड़ै निर्माण कार्य को शुरू करवाने के दिशानिर्देश दिए। डॉ. सामर ने उपकेंद्र पर आई गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं से टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुऐ आंगनबाड़ी पर उपस्थित स्टाफ से एनसीडी स्क्रीनिंग, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर आरसीएच रजिस्टर की जाँच भी की। डॉ सामर ने बताया कि गुरुवार को जिला स्तरीय, खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने भी मातृ शिशु स्वास्थ्य दिवस की मॉनिटरिंग कर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।