क्राइमताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

सेनेटरी पैड पैकिंग करने के नाम पर महिलाओं के समूह से करोड़ों रुपए ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

ठगी करने वालों पर दतिया कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>> सी एस व्ही -A9 कंपनी के नाम पर चंद्रशेखर वर्मा तथा अखिलेश कुमारी राजपूत के द्वारा दतिया में महिला व पुरुषों को सैलेरी पैड हर महीने पैक करने के नाम पर प्रत्येक से ₹5585 वसूल व प्रतिमाह पैकिंग करने का ₹8000 वेतन देने का वादा कर धोखाधड़ी करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौर के संज्ञान में आई जिस पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं एसडीओपी सुमित अग्रवाल को निर्देशित किया गया।

उनके निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा व उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली दतिया में अपराध क्रमांक 389 / 21 धारा 420 ताहि का पंजीबद्ध किया गया ।

जालसाजी करने वाले चंद शेखर व अखिलेश कुमारी राजपूत के संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा विभिन्न टीमें गठित कर उक्त लोगों को उनकी कंपनी के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो करोड़ों पर के फ्रॉड का मामला उजागर हुआ।

चंद्रशेखर वर्मा जो निवासी किलाउआ थाना पनवाड़ी जिला महोबा उत्तर प्रदेश का है जो 11 वीं फेल है के द्वारा आर्टिस्ट सी एस व्ही ए- 9 नाम की एक कंपनी का गठन किया गया। जिसका पता हाउस नंबर 378 जेजे कॉलोनी बक्करवाला दिल्ली दिया गया।

कंपनी द्वारा माइक्रोफाइनेंस के क्षेत्र में काम करना कागजों पर बताया गया। इस दौरान चंद शेखर वर्मा के साथ श्रीमती अखिलेश कुमारी राजपूत पत्नी सुभाष राजपूत उम्र 30 साल निवासी ग्राम गुना मई थाना सराय जिला एटा उत्तर प्रदेश भी जुड़ गई और दोनों ने मिलकर सीधे साधे लोगों को निशाना बनाना प्रारंभ किया।

इसी कड़ी में गुरसराय जिला झांसी उत्तर प्रदेश में उक्त दोनों लोगों द्वारा एक किराए का मकान लेकर ग्रामीण इलाकों में महिलाओं से ₹5585 की राशि लेकर उन्हें एक पैकिंग मशीन तथा कुछ सेनेट्री पेड़ दिए जाकर हर महीने पेड़ पैकिंग कर वापस कंपनी को देने का बोला गया तब बदले में 8000 प्रतिमाह वेतन देने का वादा किया और आगे उन्हें महिला पुरुषों को जोड़ने बदले में कमीशन देने की बात कही

हजारों लोगों से पैसा एकत्र कर भाग गए जिस संबंध में गुरसराय के विवेक कुमार गुप्ता, बंदना तथा कई अन्य लोगो ने गुरसराय थाने में शिकायत आवेदन दिए हैं। उक्त दोनों महिला पुरुषों ने गुरसराय के बाद झांसी, जालौन, कोंच में भी लोगों के साथ इसी प्रकार ठगी की ।

उत्तर प्रदेश में हजारों लोगों से ठगी करने के पश्चात ठगों ने दतिया को बनाया निशाना

चंद शेखर वर्मा तथा अखिलेश कुमारी राजपूत के द्वारा झांसी से सटे दतिया में ठगी का नया ठिकाना ढूंढ दतिया में आजाद सिंह सिसोदिया पुत्र रघुवीर शरण सिसोदिया निवासी हनुमानगढ़ी दूध डेरी के पास दतिया व हनुमानगढ़ी के 10-15 लोगों को इस ठगी का निशाना बनाया, इंदरगढ़, जिगना, सेवड़ा में भी ठगों द्वारा लोगों से जालसाजी की जा रही थी ।

कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता के साथ फरियादियों को विश्वास में लेकर आरोपी चंद शेखर वर्मा पुत्र पन्नालाल वर्मा उम्र 34 साल निवासी किलुआ थाना पनवाड़ी जिला महोबा उत्तर प्रदेश व अखिलेश कुमारी राजपूत उम्र 30 साल निवासी ग्राम सराय कला जिला एटा उत्तर प्रदेश को भांडेर रोड से इनोवा गाड़ी up 93 BG 3668 सहित पकड़ा गया ।

आरोपियों के पास से यह मसरूका हुआ जप्त—-

1- लेडीस अल्ट्रा पेड -80
2- अल्ट्रा थिन पैड- 90
3- बिना पैकिंग पैड संख्या -175
4-पाउच सेनेटरी पैड -2 किलोग्राम
5- परिचय पत्र -50
6- पोली सीलिंग मशीन -14
7 -इनोवा गाड़ी UP 93 BG 3668 कार

सेनेटरी पेड़ पेकिंग के नाम पर भोले भाले लोगों की चैन बना कर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दतिया कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ कर करोड़ों रुपए की ठगी के मामले का पटाक्षेप किया गया तथा दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया

ठगी के पटाक्षेप तथा ठगों की गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका ——

निरीक्षक रविंद्र शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक आर एल भारती, उप निरीक्षक धर्मसिंह तोमर,
सउनि महेश श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी, विनोद तिवारी, राजेंद्र प्रसाद दीक्षित, चंदन सिंह यादव, आर गजेंद्र यादव, पुष्पेंद्र यादव, रविंद्र यादव, रवि जैन, महिला आर.शिल्पा भीलबारे, रूबी, वैजयंती, आरक्षक चालक फिरोज शिवराम तथा राघवेंद्र।