क्राइममध्य प्रदेश

देहरा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा

भिण्ड.Desk/@www.rubarunews.com>> जघन्य देहरा हत्याकांड का कुख्यात आरोपी करू उर्फ उमेश भदौरिया निवासी ग्राम देहरा को पुलिस ने रविवार-सोमवार को देहरा रोड से मुखबिर की सूचना पर गिराफ्तार करने में सफलता हांसिल हुई। आरोपी पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे पकडऩे के लिए पुलिस ने आरोपी पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक हथियार की भी जब्ती की। आरोपी ने कई संघीन वारदातों को अंजाम दिया जिस पर देहात, ऊमरी, अटेर, मेहगांव थानों में हत्या, लूट व अपहरण जैसे कई मामले दर्ज हैं जो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने इन मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिये और इन अपराधों में सहयोगी आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है जो जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगे। सोमवार दोपहर 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस ने पत्रकारों के सामने इसका खुलासा करते हुए बताया। इस मौके पर देहात थाना प्रभारी शैलेन्द्रङ्क्षसह कुशवाह, एसआई सीपीएस चौहान, एसआई शिवप्रतापसिंह मौजूद रहे।

दो आरोपी पहुंचाये सलाखों के पीछे

ज्ञात हो कि 2-3 सितंबर 2019 की दरिम्यानी रात देहरा निवासी महेश तोमर की हत्या करू उर्फ उमेश भदौरिया ने अपने सहयोगी साथी फोदल भदौरिया, अजय जाटव, छिंग्गे भदौरिया, इमरान खान के साथ मिलकर पैसे के लेनदेन और पुरानी रंजिश के चलते वारदात घटित की गई थी और घटना दिनांक से उक्त आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुख्य आरोपी करू उर्फ उमेश भदौरिया को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने उसे टारगेट पर लेकर अलग-अलग पुलिस की टीम बनाई गई और मुखबिर की सूचना पर रविवार ग्राम देहरा रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक 315 बोर की रायफल भी जब्त की गई है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com