मध्य प्रदेश

धूमधाम से मनाया गया ऋषि पंचमी का पर्व

गोरमी.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> नगर के प्राचीन गौतम ऋषि मंदिर पर ऋषि पंचमी के पावन पर्व पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ एवं भक्तजनों द्वारा गौतम ऋषि मंदिर को भव्य झांकी  एबम लाइटिंग के साथ सजाया गया था शनिवार को सुबह से ही गौतम ऋषि मंदिर पर भक्तों का आना-जाना प्रारंभ हो गया था गोरमी नगर में ऋषि पंचमी का पर्व सैकड़ों वर्षो से सम्पूर्ण थापक परिवार  द्वारा विशाल  संत भंडारे के साथ मनाया जाता है बताया जाता है कि गोरमी नगर का नाम गौतम ऋषि की वजह से ही रखा गया था तब से ही गौतम ऋषि मंदिर पर ऋषि पंचमी के दिन मंदिर की भव्य सजावट के साथ भजन कीर्तन एवं अखंड रामायण पाठ एवं यज्ञ का आयोजन होता है शाम को संत एवं कन्या भोज का आयोजन संपूर्ण थापक मोहल्ला द्वारा किया जाता है यह परंपरा बरसो से चली आ रही है यहाँ पर संत एवं भक्तजन मंदिर पर ऋषि पंचमी के दिन  दूर दूर से आते हैं यहां पर आकर पूजा पाठ एवं भजन कीर्तन करते हैं ये आस्था बरसो से चली आ रही है।