ताजातरीन

दो दिवसीय राष्ट्रीय व्याख्यान माला का हुआ समापन Two-day national lecture series ends

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>शासकीय पीजी कॉलेज श्योपुर के तत्वाधान में दो दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान श्रंखला अंतर्गत द्वितीय दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं रोजगार की संभावनाओं एवं बेसिक यूज ऑफ आईसीटी टूल्स फॉर स्टूडेंट्स विषय पर व्याख्यान आयोजित हुए। ऑनलाइन प्लेटफार्म गूगल मीट के माध्यम से आयोजित किए गये व्याख्यान के दौरान कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और ग्वालियर चंबल संभाग के अतिरिक्त संचालक प्रोफेसर कुमार रत्नम ने सफल आयोजन के लिए बधाई दी। ऑनलाइन व्याख्यान माला में प्रथम वक्ता के रूप में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दतिया के सहायक प्राध्यापक डॉ. वासुदेव सिंह जादौन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं रोजगार की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। दूसरे वक्ता के रूप में स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर, रूसा भोपाल से डॉ. मीनाक्षी राठी बेसिक यूज ऑफ आईसीटी टूल्स फॉर स्टूडेंट्स विषय पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियो के लिए फ्री एवं ओपन सोर्स वाले विभिन्न उपयोगी टूल्स पर बेहद उपयोगी एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। द्वितीय दिवस पर सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस व्याख्यान के द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुडकर अपने सभी प्रश्नों का निदान प्राप्त किया।

दो दिवसीय राष्ट्रीय व्याख्यान माला का हुआ समापन Two-day national lecture series ends

कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन आदर्श कन्या कॉलेज के प्रो. अजीत सिंह तथा शासकीय पीजी कॉलेज के प्रो. लोकेंद्र सिंह जाट के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा चौकसे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.एन शर्मा, डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. ओपी शर्मा, डॉ रमेश भारद्वाज, डॉ. विपिन बिहारी शर्मा एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं आदर्श कन्या महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com