क्राइममध्य प्रदेश

ऑडियो वायरल होने पर बिजली कंपनी के डिप्टी जीएम निलंबित

भिण्ड.ShashiKanoyal/ @www.rubarunews.com>> मक्षेविवि कंपनी के उप महाप्रबंधक का एक ऑडियो वायरल हुआ। ऑडियो में लहार डिवीजन के उप महाप्रबंधक विकास गुप्ता द्वारा निर्माण कार्य की फाइल स्वीकृति किए जाने के बदले पैसों की मांग करने पर मुख्य महाप्रबंधक ने उन्हें निलंबित कर दिया है। साथ ही निलंबन काल में उनका मुख्यालय श्योपुर रखा गया है। बताया जा रहा है कि




लहार डिवीजन के उप महाप्रबंधक गुप्ता एक फिर से चर्चा में आ गए है। इस चर्चा में आने का कारण ठेकेदार के बीच बातचीत का ऑडियो है, जिसमें ठेकेदार 20 लाख रुपए का निर्माण कार्य की फाइल स्वीकृति के संबंध में चर्चा की जा रही हैए जिसके बदले बातचीत के दौरान 40 हजार रुपए की मांग रखी जा रही है। ऑडियो में लंबे समय तक पैसों के लेन देन की बात होती है। अधिकारी बिजली पोल का काम भी देने की बात कहते है तभी ठेकेदार द्वारा कहा जाता है कि यह काम दूसरे का था उसे भी पैसा देना है। इतना पैसा बचा नहीं है। अभी आप 5 हजार रखो। इसके बाद अधिकारी कहता है कि 50 हजार देना चाहिए थे 5 हजार से कैसे काम चलेगा।