ताजातरीनराजस्थान

समाजसेवी,रोटरी क्लब अध्यक्ष पाटोदी का निधन, नेत्रदान संपन्न

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- विभिन्न सामाजिक, स्वयंसेवी व व्यवसायिक संगठनों में महत्ती भूमिका निभाने वाले, रोटरी क्लब बून्दी के अध्यक्ष व मजबूत स्तम्भ, भारतीय जैन संघटन, बून्दी के ऊर्जावान व यशस्वी जिलाध्यक्ष एवं दी बून्दी अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि०,बून्दी के निदेशक रहे श्री महेश पाटौदी का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया ।

जैसे ही उनके निधन की सूचना शहर में फैली, पूरे शहर में शोक की लहर आ गयी । हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार,विनम्र,मिलनसार व हंसमुख स्वभाव के महेश पूरे शहर के चहेते थे । प्रारंभ से ही सेवा कार्यों से जुड़े रहने के कारण परिवार के सभी सदस्यों ने सहमति कर महेश की पत्नी सरला, बेटे रोहित,बेटी विम्मी की अनुरोध पर कोटा से नेत्रदान के लिए शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम को बुलाने के लिए संस्था के ज्योति मित्र इदरीश बोहरा को संपर्क किया ।

सूचना आते ही कोटा से शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम ने बूंदी निवास स्थान पर पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न किया । शहर के कई सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल, प्रशासनिक, राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों ने महेश के निधन पर शोक व्यक्त किया ।