ताजातरीनराजस्थान

भक्तों के संग रंग गुलाल में रंगे चारभुजानाथ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर आयोजित हो रहे फागोत्सव में सोमवार को आराध्य चारभुजा नाथ भक्तों के संग रंग गुलाल में रंगे नजर आएं। तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ  मंदिर पर सोमवार से शुरू हुए फागोत्सव में सुगंधित रंग बिरंगी गुलाल, पुष्पों से होली खेली गई।
श्री चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया की प्रातः 5ः00 बजे से मंदिर परिसर में भजन कीर्तन गाकर भक्तों ने नृत्य किया पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया पुजारी पंडित पूर्ण चतुर्वेदी ने श्री चारभुजा की आरती उतारी, दर्शनार्थियों ने सामूहिक रूप से आरतियां गाकर भगवान को रिझाया, भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने भगवान के साथ-साथ आपस में भी एक दूसरे पर रंग गुलाल डालकर पुष्प वर्षा कर होली महोत्सव का आनंद उठाया। इस मौके पर समाजसेवी विनोद न्याति, कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला अध्यक्ष सत्यवान शर्मा, देवेंद्र सोनी, रवि गुर्जर, कौशल शर्मा, राधेश्याम झवर, लालचंद विजय वर्गीय, अमित शर्मा सहित लोगों ने काजू बादाम पिस्ता युक्त गर्म दूध का प्रसाद, पंचमेवा का प्रसाद वितरित किया गया तथा सभी दर्शनार्थियों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा भजन कीर्तन , नृत्य करते हुए मंदिर परिसर की परिक्रमा कर श्री चारभुजा नाथ के जयकारे लगाएं।