खेलताजातरीनराजस्थान

खेलो इंडिया स्टेट वुशू विमेंस लीग में स्वीटी नें जीता स्वर्ण पदक

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- श्रीगंगानगर में खेलो इंडिया स्टेट वुशू वूमेन्स लीग-2025 का आयोजन हुआ। बूँदी वुशू संघ के अध्यक्ष वर्धन विजय एवं महासचिव व मुख्य वुशू कोच सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर में आयोजित खेलो इंडिया स्टेट वुशू महिला लीग प्रतियोगिता में जिले से स्वीटी ने सीनियर वर्ग के अंडर 56 किलोग्राम भारवर्ग में भाग लेकर व बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। मुख्य वुशू कोच सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि स्वीटी नें पूर्व में 2022 में भारतीय वुशू संघ के तत्वाधान में केरला में आयोजित जूनियर / यूथ राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कास्य पदक प्राप्त किया और 2024 में जॉर्जिया के बटूमी में आयोजित बटूमी ओपन अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर गोरवान्वित किया। वुशू कोच वर्मा नें बताया कि स्वीटी द्वारा वुशू प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने पर भारतीय वुशू कोच राजेश कुमार टेलर, राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, राजस्थान वुशू संघ की महासचिव ममता वर्मा, बूँदी वुशू संघ के अध्यक्ष वर्धन विजय, संघ के महासचिव व मुख्य कोच सुरेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ दिवाकर शर्मा, हरिमोहन वर्मा ,रेखा चांदना, कोषाध्यक्ष गजेंद्र तसीवाल , सयुंक्त सचिव तरुण राठौर, घनश्याम बोयत, सत्यनारायण वर्मा, इमरान कादरी, राजेंद्र प्रसाद मीना, शकील खान, आशा वर्मा, अभयदेव शर्मा, चौथमल मेघवाल, भगवान असावा, हेमालाल मेघवंशी सहित ने सभी वुशू खिलाड़ियों नें बधाई दी।