ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

नगर विकास न्यास, बूंदी एवं मिनी सचिवालय की स्थापना हो – बूंदी विधायक

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-मिनी सचिवालय की स्थापना, केडीए से बूंदी जिले के 64 गांव एवं नगर पालिका केशोरायपाटन को वापस बूंदी में मिलाए जाए व बूंदी शहर के विस्तार को संशोधित कर मेडिकल कॉलेज, तालाब गांव, दलेलपुरा, फूल सागर के पास रामपुरिया, ठीकरदा पचायत की गणेश घाटी को शामिल किया जाए व एयरपोर्ट का नाम कोटा बूंदी एयरपोर्ट हो! इसका मुद्दा पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाया!

बूंदी विधायक ने विधानसभा में कहा कि कोटा विकास प्राधिकरण में बूंदी जिले के 64 गांव सहित नगर पालिका क्षेत्र के.पाटन को शामिल किया गया है तब से हमारा विकास अवरुद्ध हो गया है। कोटा एयरपोर्ट के लिए बूंदी जिले की 3000 बीघा जमीन दी गई। के.पाटन एवं तालेड़ा क्षेत्र की लाखो बीघा आबादी, चारागाह व सिवायचक भूमि कोटा विकास प्राधिकरण खाते दर्ज कर दी गई है। तालेडा क्षेत्र के कुल 48 ग्राम और के पाटन नगर पालिका क्षेत्र सहित के पाटन क्षेत्र के कुल 16 गांव शामिल है। केडिए में बूंदी जिले की लाखों हेक्टर आबादी चारागाह व सिवायचक भूमि है। अभी तक केडीए के माध्यम से इतने वर्षों के बाद भी कोई एक योजना ग्राम पंचायत के लिए नहीं है। इस कारण ग्राम पंचायते अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं करवा पा रही है जिस दौहरा प्रशासन हो रहा है।

साथ ही वर्तमान में नगर परिषद बूंदी का विस्तार किया गया है जिसमें 19 राजस्व ग्रामों को शामिल किया गया है इन 19 राजस्व ग्रामों के साथ ही तालाब गांव (मेडिकल कॉलेज), दलेलपुरा, फूल सागर के पास रामपुरिया और ठिकरदा पंचायत की गणेश घाटी को शामिल करते हुए बूंदी के सर्वांगीण विकास हेतु नगर विकास न्यास बंदी बनाया जावे तथा वर्तमान में रोडवेज बस स्टैंड को पुरानी कृषि उपज मंडी के स्थान पर स्थानांतरित कर रोडवेज की भूमि एवं वर्तमान में स्थापित जिला कलेक्टर एवं अन्य कार्यालय सहित न्यायालय परिसर को एक करते हुए मिनी सचिवालय की स्थापना की जावे। साथ ही एयरपोर्ट का नाम कोटा बूंदी एयरपोर्ट रखा जावे!!