ताजातरीनराजस्थान

हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत लक्ष्‍य अनुरूप हों पौधारोपण – कलेक्‍टर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- ‘हरियालो राजस्थान’ के तहत जिले में आगामी वर्षा ऋतु के दौरान किए जाने वाले पौधारोपण के लिए जिला स्‍तरीय टॉस्‍क फोर्स कमेटी की योजना के सफल क्रियान्‍वयन एवं वृक्षारोपण अभियान के लक्ष्‍यों को विभागार निर्धारित किए जाने को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्‍टर अक्षय गोदारा की अध्‍यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विभागवार पौधारोपण के लक्ष्‍य निर्धारित किए जाकर उनकी प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि अभियान के दौरान किए जाने वाले पौधारोपण के लिए मई माह में गढ्ढे खुदवा लिए जाएं। उन्‍होंने निर्देश दिए कि नगर पालिका, नगर परिषद, जल संसाधन, स्‍काउट गाइड, उद्योग, चिकित्‍सा, पंचायतीराज, खेल विभाग, नरेगा, शिक्षा, पुलिस विभाग उन्‍हें आवंटित होने वाले लक्ष्‍यों की प्राप्ति के लिए पूरी तैयारी रखें। उन्‍होंने निर्देश दिए कि वन विभाग लक्ष्‍य अनुरूप नर्सरियों में पौध तैयार करवाएं। साथ ही पंच गौरव में शामिल धोक प्रजाति के पौधे भी अभियान के दौरान लगाए जाएं।
बैठक में उपवन संरक्षक देवेन्‍द्र सिंह भाटी, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अरूण कुमार, वाटर शेड के अधीक्षण अभियंता जसराम, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, मुख्‍य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर शर्मा, नगर परिषद आयुक्‍त संतलाल मक्‍कड, जिला खेल अधिकारी हर्षवर्धन सिंह, संयुक्‍त निदेशक (कृषि) महेश कुमार शर्मा सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।